DDMA की बैठक : दिल्ली में और कड़ी हो सकती हैं पाबंदियां, 'रेड अलर्ट' हुआ तो क्या-क्या रहेगा बंद

Delhi Covid-19 : 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की आज अहम बैठक होने वाली है. इसमें कोरोना की स्थिति और बढ़ते ओमिक्रॉन मामलों की समीक्षा की गई. बैठक उपराज्पाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से हुई. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना था, लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद रहें.

Omicron: 23 राज्यों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, अब तक कुल 1,892 मामले, महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा

लगातार 2 दिन संक्रमण 5% से ऊपर तो रेड अलर्ट
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर 8.5% दर्ज की गई है. लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना संक्रमण दर 5 फीसदी से ऊपर दर्ज की जा रही है. सोमवार को यह 6.46 फीसदी थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 5500 नए मामले दर्ज किए जा सकते हैं. जो कि सोमवार को 4,099 थे. 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली सरकार और कड़ी पाबंदियां लगाने जा रही है. 

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए; संपर्क में आने वालों से की अपील

अगर 'रेड अलर्ट' हुआ तो क्या रहेगा बंद ?
- इंडस्ट्री प्रोडक्शन, मैन्युफ़ैक्चरिंग यूनिट बंद रहेंगी
- ऑनसाइट वर्कर के साथ ज़रूरी चीजों की इंडस्ट्री खुलेंगी
- ज़रूरी चीजों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी
- मेट्रो बंद, बसों में सिर्फ़ ज़रूरी सेवा से जुड़े लोग ही
- सरकारी और निजी दफ़्तर बंद रहेंगे
- शॉपिंग मॉल, साप्ताहिक बाज़ार बंद रहेंगे
- रेस्टोरेंट बंद, सिर्फ़ होम डिलिवरी सुविधा जारी
- सलून, ब्यूटी पार्लर बंद
- किसी शादी समारोह में सिर्फ़ 15 लोगों को इजाज़त

Topics mentioned in this article