दादरा नगर हवेली को मिली करोड़ों की सौगात तो लोगों ने पीएम मोदी को कुछ इस अंदाज में कहा शुक्रिया

एक व्यक्ति ने बताया कि दादरा नगर हवेली बहुत छोटा प्रदेश है, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी यहां पर चौथी बार आए हैं. उनके यहां पर आने से हमें बहुत खुशी और गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, दमन और दीव की यात्रा पर रहे, यहां पर उन्होंने जनता को 2,500 करोड़ की योजनाओं का सौगात दी. लोगों ने पीएम मोदी के इस कदम के लिए उन्हें शुक्रिया कहा. पीएम मोदी ने शुक्रवार को दादरा नगर हवेली के शायरी क्रिकेट ग्राउंड के पास आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसमें अधिक संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए. जैसे ही नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर पहुंचे, लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने 2,500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनता से खाने में 10 प्रतिशत कम तेल का उपयोग करने की अपील की, जिससे आने वाले समय में मोटापे से मुक्ति मिल सके. पीएम मोदी के इस अपील को जनता ने स्वीकार किया और भविष्य में कम तेल उपयोग करने का संकल्प लिया.

एक व्यक्ति ने बताया कि दादरा नगर हवेली बहुत छोटा प्रदेश है, लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी यहां पर चौथी बार आए हैं. उनके यहां पर आने से हमें बहुत खुशी और गर्व है. यहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोड और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं. हमारे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मिलना बहुत बड़ी सौगात है.

पीएम मोदी के खाने में तेल के कम प्रयोग अपील पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हम सभी के लिए बहुत अच्छी बात कही है. इसके अवश्य मानना चाहिए.

एक अन्य महिला ने बताया कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक था. पीएम मोदी की यात्रा बहुत भव्य थी. पीएम मोदी की तरफ से की गई बातें बहुत ही प्रेरणादायक थीय

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक महिला ने बताया कि प्रदेश की जनता पीएम मोदी के सौगात के लिए तहे दिल से स्वागत करती है. छोटा प्रदेश होने के बावजूद उन्होंने यहां का चार बार दौरा किया. पीएम मोदी ने हमें अस्पताल के साथ कई सारी योजनाओं की सौगात भी दी.

एक अन्य महिला ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमारे लिए भगवान हैं. उन्होंने जनता के स्वास्थ्य के लिए बहुत सारी बातें बताई पीएम मोदी ने देश और दादरा नगर हवेली के लिए बहुत काम किया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Paschim Vihar में RK Fitness Gym पर फायरिंग! Lawrence Bishnoi ने ली जिम्मेदारी | Delhi Police
Topics mentioned in this article