Cyclone Yaas: बंगाल की खाड़ी में और मजबूत हुआ चक्रवात 'यास', IMD ने इन राज्यों को भेजा भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Yaas Intensified: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा,आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल  के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे  और चक्रवात यासी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cyclone Yaas Route: मौसम विभाग ने चक्रवात 'यास' का रूट तैयार किया है.
नई दिल्ली:

Cyclone Yaas Intensified News: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे निम्न दाब के केंद्र ने अब विकराल चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) का रूप ले लिया है. इसके बाद यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसकी गति तेज होकर यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान गंभीर चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा, और 26 मई की सुबह तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. इस दौरान तूफानी हवाएं 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं.

IMD के मुताबिक, इसके पारादीप और सागर द्वीप के बीच 26 मई की दोपहर के आसपास अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार, असम, मेघालय, सिक्किम समेत दर्जनभर राज्यों के मुख्य सचिवों को अलर्ट भेजा है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान का असर 27 मई तक रह सकता है.

बंगाल की खाड़ी से सटे पूर्वी तट पर आने वाले यास चक्रवात को लेकर तैयारियां जोरों पर

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा,आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल  के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे  और चक्रवात यासी के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा है कि यास तूफान की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश में 24 मई को बारिश होगी जबकि 25 और 26 मई को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना:  IMD ने ओडिशा में 25 और 26 मई को अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक, 24 तारीख को तटीय ओडिशा, 25 तारीख को उत्तरी तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज और कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई को कटक, जाजपुर, क्योंझर में भारी बारिश और 27 तारीख को उत्तर आंतरिक ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है.

Advertisement

चक्रवात 'यास' से निपटने को NDRF की 46 टीमें तैनात, 13 एयरलिफ्ट, PM मोदी ने तूफान पर की अहम बैठक

Advertisement

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि तूफान 'यास' की वजह से पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर 25 मई को  हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जबकि 26 मई को मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली,झारग्राम, मेदिनीपुर,नादिया, बर्धमान, बांकुरा, पुरुलिया, वीरभूम जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. 27 मई को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

IMD ने झारखंड में भी 26 और 27 मई को अधिकांश स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. पड़ोसी राज्य बिहार में भी 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.

Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?