गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचे चक्रवाती तूफान ‘तौकते' (CycloneTauktae) ने जानमाल को नुकसान पहुंचाया है. कर्नाटक में एक और महाराष्ट्र में दो की मौत हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तौकते अगले 24 घंटे में प्रचंड रूप धारण कर सकता है इसका असर गुजरात के तटीय इलाकों में दिखाई देगी. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तमाम अस्पतालों से कोरोना के मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को ये चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, तौकते तूफान के 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है. यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच से गुजरात के तट को पार करेगा. गुजरात और दमन एवं दीव के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तस्वीरों में देखिए तूफान का कहर...
महाराष्ट्र के जलगांव के आंचलवाडी में तूफान के कारण एक पेड़ गिरने से दो सगी बहनें इसकी चपेट में आ गई, जिनकी मौत हो गई.
Maharashtra Cyclone Tauktae Jalgaon Impact
पुणे की खेड तहसील में तूफान के कहर से दो आंगनवाड़ी कार्यालय समेत 70 के करीब घर क्षतिग्रस्त हो गए.
Pune Cyclone Tauktae Impact
गुजरात में तूफान को लेकर गश्त के दौरान लोगों को अलर्ट करती इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम
Indian Coast Guard Alerting People In Gujarat
साइक्लोन तौकते के कारण क्षतिग्रस्त हुए अस्थायी ढांचे
केरल के अलपुझा जिले के कई इलाकों में घरों के भीतर घुसा बाढ़ का पानी. तूफान तौकते के बाद केरल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है.
Kerala Alpuzha Cyclone Tauktae Flood