Cyclone Biparjoy के 15 जून को गुजरात तट से टकराने की आशंका, PM ने की समीक्षा बैठक; 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को संबंधित हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात बिपरजॉय के रास्ते में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cyclone Biparjoy को लेकर मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अर्लट जारी किया
नई दिल्ली:

चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में दस्तक देने की आशंका है. अनुमान के अनुसार कच्छ जिले में जखाऊ पत्तन के पास यह तट से टकराएगा. एहतियात के तौर पर कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को संबंधित हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चक्रवात बिपरजॉय के रास्ते में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जाए.

  1. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने सोमवार को बैठक की और चक्रवात ‘बिपारजॉय' को लेकर गुजरात सरकार तथा केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की और राज्य को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
  2. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करने का निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार द्वारा सुरक्षित रूप से निकाला जाए. 
  3. पीएम मोदी ने बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी सभी आवश्यक सेवाओं के रखरखाव को सुनिश्चित करने और किसी भी तरह की क्षति होने की स्थिति में उन्हें तुरंत बहाल करने का भी निर्देश दिया.
  4. पीएमओ ने बताया कि एनडीआरएफ की 12 टीम नावों, पेड़ काटने के उपकरणों और संचार उपकरणों के साथ तैनात है तथा 15 और टीमों को तैयार रखा गया हैं. 
  5. चक्रवात के बुधवार सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने और फिर बृहस्पतिवार दोपहर तक जखाऊ बंदरगाह (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ तथा आसपास के पाकिस्तानी तटों को पार करने की संभावना है.
  6. अधिकारियों ने बताया कि कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और बंदरगाहों पर चेतावनी के संकेत लगा दिए गए हैं.
  7. Advertisement
  8. आईएमडी अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, 'चक्रवात के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है। यह 15 जून को दोपहर के आसपास गुजरात के तट पर पहुंचेगा. इससे पहले 135-145 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होगी.
  9. कच्छ के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा ने कहा, ‘‘करीब 3,000 लोगों, खासकर मछुआरे और एक बंदरगाह पर काम करने वाले मजदूरों को कांडला स्थानांतरित कर दिया गया है. समुद्र के पास कुछ झुग्गियों के निवासियों को भी मांडवी स्थानांतरित कर दिया गया है. तट से 10 किमी के दायरे में स्थित गांवों के करीब 23,000 लोगों को मंगलवार को (अस्थायी) आश्रय घरों में ले जाया जाएगा.''
  10. Advertisement
  11. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एहतियात के तौर पर मुंबई में दो अतिरिक्त दलों को तैनात किया है. महानगर में पहले से तैनात तीन दलों के अलावा एनडीआरएफ के दलों को क्रमशः पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में अंधेरी और कांजुरमार्ग इलाकों में तैनात किया गया है.
  12. अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल चुके 'बिपरजॉय' का प्रभाव मुंबई में दिखने लगा है. खराब मौसम के कारण बीती शाम मुंबई में कई उड़ानें प्रभावित हुईं.
  13. Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Virendra Sachdeva, Manoj Tiwari ने लॉन्च किया BJP का नया गाना
Topics mentioned in this article