कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आगामी रविवार को बुलाई गई है जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसकी अध्यक्षता करेंगी. इस बैठक के समय सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश में होंगी.
वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस कार्य समिति की डिजिटल बैठक 28 अगस्त को अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर होगी. इसमें अध्यक्ष के चुनाव के कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी.'
कांग्रेस कार्य समिति ने पिछले साल जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसके अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच संपन्न होनी है.
क्या सोनिया गांधी ने अशोक गहलोत को ऑफर किया था कांग्रेस अध्यक्ष का पद...? पढ़ें उनका जवाब...
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की अंतिम तारीख को मंजूरी देना कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) पर निर्भर है.
पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं.