कस्टम्स अधिकारियों ने दिल्ली में एयरपोर्ट पर 1.96 करोड़ रुपये की सोने की 27 छड़ जब्त कीं

उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों-जमीराखोन कबीरोवा और मखपिराखोन ममतखोदजेवा के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

सीमा शुल्क (Customs) अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से तीन किलोग्राम से अधिक वजन और 1.96 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की 27 छड़ें जब्त की हैं. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जांच के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उज्बेकिस्तान के दो नागरिकों-जमीराखोन कबीरोवा और मखपिराखोन ममतखोदजेवा के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया.

इसमें कहा गया, ‘‘दिल्ली कस्टम्स प्रिवेंटिव, न्यू कस्टम्स हाउस ने कल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से 1.96 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम से अधिक वजन की सोने की 27 छड़ जब्त कीं.''

संबंधित लोग बृहस्पतिवार को तड़के शारजाह से लखनऊ उतरने के बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6281 से घरेलू टर्मिनल-टी-1, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

मंत्रालय ने कहा कि सामान की तलाशी लेने और गहन शारीरिक जांच करने पर उनके पास से 3,150 ग्राम वजनी सोने की 27 छड़ बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 1.96 करोड़ रुपये है.

मंत्रालय ने कहा कि दोनों व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के अनुसार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा
Topics mentioned in this article