CUET : सीयूईटी आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई गई, जानें- अब कब तक कर सकेंगे Apply

CUET Application Date. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में सीयूईटी परीक्षा 2022 आयोजित करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CUET Application Date. पहले इसकी आखिरी तारखी 6 मई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. 
नई दिल्ली:

CUET Application Date. देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. अब छात्र CUET एग्जाम के लिए 22-05-2022 आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी आखिरी तारखी 6 मई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. 

इसको लेकर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22-05-2022 तक बढ़ा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को CUET के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा.'

22 मई को शाम 5 बजे तक छात्र ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं, जबकि रात 11.50 तक उसके लिए फीस जमा करा सकते हैं. वहीं, करेक्शन विंडो 25 मई से 31 मई तक खुलेगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में सीयूईटी परीक्षा 2022 आयोजित करेगी. प्रवेश परीक्षा भारत के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. 

ऐसे कर पाएंगे आवेदन (CUET Application Form 2022)

- आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- पर्सनल डिटेल भरें
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें. 
- सबसे आखिरी में ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा.
- एप्लिकेशन फॉर्म पूरा सब्मिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके सेव कर लें

यह भी पढ़ें:
CUET Exam Updates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का आयोजन अगले सत्र से साल में दो बार, हर साल बदलेगा पेपर का पैटर्न
CUET 2022: सीयूईटी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक है, इच्छुक अभ्यर्थी इस वेबसाइट से करें आवेदन
सेंट स्टीफंस कॉलेज एडमिशन के लिए CUET स्कोर को देगा केवल 85 प्रतिशत वेटेज

खबरों की खबर : कॉलेजों में दाखिले के लिए अब नंबर की होड़ नहीं, कॉमन टेस्ट दिलाएगा दाखिला

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump
Topics mentioned in this article