पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला CRPF जवान बर्खास्त, अब NIA कर रही मामले की जांच

मोती राम जाट की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया था, जहां से उसे 6 जून तक की हिरासत में भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में CRPF जवान बर्खास्त.
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार सीआरपीएफ जवान मोती राम जाट को पद से बर्खास्त (Pakistan Spy CRPF Personal Dismissed) कर दिया गया है. इस CRPF कर्मी की सोशल मीडिया गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने पाया कि एएसआई/जीडी रैंक के कर्मी ने मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. शुरुआती आकलन के बाद मामले को गंभीर माना गया और आगे की जांच के लिए इसे एनआईए को भेज दिया गया. आरोपी सीआरपीएफ कर्मी को नियमों के उल्लंघन के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

हनीट्रैप में फंसा CRPF जवान सस्पेंड

बता दें कि CRPF का ASI हनीट्रैप में फंसकर देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया विभाग को भेज रहा था.  सीआरपीएफ को जब उस पर शक हुआ तो उस पर नजर रखनी शुरू की. शक सही पाए जाने पर एएसआई को बर्खास्त कर जांच को एनआईए के हवाले कर दिया गया. आरोपी एएसआई का नाम मोतीलाल है. वह राजस्थान का रहने वाला है. CRPF का आरोपी ASI बर्खास्तगी से पहले पहलगाम में तैनात था. लेकिन अब तक हुई जांच में उसका पहलगाम आतंकी हमले से कोई लिंक नहीं मिला है. 

मोती राम पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, जवान मोती राम जाट जासूसी में एक्टिव था. वह  2023 से पाकिस्तानियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी शेयर कर रहा था. एनआईए ने कहा कि एजेंसी यह भी पता लगाने में कामयाब रही है कि वह विभिन्न माध्यमों से पाकिस्तानी अधिकारियों से पैसे भी लेता था. 

Advertisement

अब NIA कर रही मामले की जांच

मोती राम जाट की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया था, जिन्होंने उसे 6 जून तक की हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने उसकी हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा था कि सीआरपीएफ जवान से उन लोगों के बारे में पूछताछ की जानी है, जिनसे वह मिलता था. जांचकर्ताओं ने जासूसी में कथित रूप से शामिल उसके सहयोगियों की पहचान करने के लिए उसे अन्य शहरों में ले जाने की मंशा भी जताई थी.

Advertisement

सीआरपीएफ जवान मोती राम जाट की गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों द्वारा पिछले करीब एक महीने से पाकिस्तानी जासूसों के खिलाफ की जा रही उस कार्रवाई का हिस्सा है, जिसके तहत अब तक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka: BJP MLC के बिगड़े बोल, डिप्टी कमिश्नर फौज़िया तरन्नुम पर विवादित बयान पर मचा बवाल
Topics mentioned in this article