सीआरपीएफ ने छुट्टी पर गए मणिपुर के कर्मियों को नजदीकी अड्डे पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो छुट्टी पर था और मणिपुर के चुराचांदपुर में उनके गांव में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर को उनकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीआरपीएफ ने छुट्टी पर गए मणिपुर के कर्मियों को नजदीकी अड्डे पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शुक्रवार को मणिपुर राज्य के अपने कर्मियों तथा छुट्टी पर अपने गृह राज्य गए कर्मियों को निर्देश दिया कि वे ‘तत्काल' परिवार सहित नजदीकी सुरक्षा अड्डे पर रिपोर्ट करें. बल ने यह कदम मणिपुर हिंसा के दौरान अपने एक कोबरा कमांडो के मारे जाने के बाद उठाया है.

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का कोबरा कमांडो छुट्टी पर था और मणिपुर के चुराचांदपुर में उनके गांव में सशस्त्र हमलावरों ने शुक्रवार दोपहर को उनकी हत्या कर दी.

करीब 3.35 लाख कर्मियों वाले बल के दिल्ली स्थित मुख्यालय ने अपने सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश दिया कि वे छुट्टी पर गए मणिपुर के कर्मियों से संपर्क करें और तत्काल यह संदेश उन्हें पहुंचाए.

‘पीटाआई-भाषा' ने भी ये निर्देश देखे हैं.निर्देशों के मुताबिक मणिपुर के सभी कर्मियों और छुट्टी पर गए वहां के कर्मियों को कहा गया है कि अगर ‘ वे असुरक्षित महसूस' करते हैं तो ‘तत्काल' नजदीकी सुरक्षाबल के अड्डे पर रिपोर्ट करें.

यह भी पढ़ें-
भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन बनीं जो बाइडेन की घरेलू नीति सलाहकार 
WFI प्रमुख के मामले में Delhi Police ने सात महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Bengaluru को दी नई Metro Line की सौगात, तीन Vande Bharat ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
Topics mentioned in this article