आतंकियों को धूल चटाने वाले चेतन चीता की कोरोना से जंग जारी, हालत में सुधार

बहादुरी की मिसाल CRPF कमांडेंट चेतन चीता की कोरोना से जंग जारी है. उनके मजबूत इरादे के सामने कोविड भी अब हार मानता नजर आ रहा है. शांति काल में बहादुरी के दूसरे सबसे सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित सीआरपीएफ के चेतन चीता अब वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता को वेंटीलेटर से हटाया गया. (फाइल फोटो)
झज्जर:

बहादुरी की मिसाल सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता (Crpf Commandant Chetan Kumar Cheetah) की कोरोना से जंग जारी है. उनके मजबूत इरादे के सामने कोविड (Covid-19) भी अब हार मानता नजर आ रहा है. शांति काल में बहादुरी के दूसरे सबसे सम्मान कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित सीआरपीएफ के चेतन चीता अब वेंटिलेटर से बाहर आ गए हैं. उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है, लेकिन अभी भी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है. झज्जर के एम्स (AIIMS Jhajjar) में 9 मई से भर्ती चेतन चीता को हालात बिगड़ने पर 31 मई को वेंटिलेटर पर रखा गया. अब जब उनकी तबीयत कुछ ठीक हुई तो 8 जून को उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. अब उनको हाई फ्लो ऑक्सिजन पर रखा गया है.

बच्चों के लिए खतरनाक नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर, AIIMS प्रमुख ने कहा - कोई सबूत नहीं

चेतन चीता की पत्नी उमा सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि पहले की स्थिति गंभीर थी अब उनकी तबीयत ठीक हो रही है. एम्स के डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक उनका हर संभव बेहतर इलाज हो रहा है. अब उनकी हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है.

अपनी बहादुरी के लिए चेतन चीता तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने आतंकियों को धूल चटाई थी. 14 फरवरी 2017 को कश्मीर के बांदीपोरा में हुई मुठभेड़ में आतंकियों ने गोलियों से उनके शरीर को छलनी कर दिया था. उन पर एक साथ 30 गोलियां दागी गईं.

Advertisement

भारत में एक दिन में 92,596 नए COVID-19 केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 2,219 की मौत

उनके शरीर में नौ गोली लगी थी. इसके बावजूद वे हिम्मत नहीं हारे, बुरी तरह घायल होने बावजूद चेतन चीता ने आतंकियों पर 16 राउंड फायर किए. एक आतंकी को मार भी गिराया. बुरी तरह जख्मी हुई चेतन चीता के लिए पूरे देश ने दुआएं की. एम्स में 100 डॉक्टरों की टीम की मेहनत रंग लाई.  51 दिन एम्स में रहने के बाद इस जाबांज ने मौत को पटखनी दी और फिर से डयूटी ज्वाइन की. उम्मीद है कि वह कोरोना को भी हराकर फिर मैदान में लौटेंगे और देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?
Topics mentioned in this article