महिला के मर्डर केस में सेना का PRO अरेस्ट, 14 फरवरी को मिलने गई थी, अगले दिन मिली लाश

पुलिस के मुताबिक कामरूप के चांगसारी में 15 फरवरी को एक 35 वर्षीय महिला का शव एक बड़े प्लास्टिक बैग में लिपटा मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शव को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गुवाहाटी:

असम के तेजपुर में एक महिला की कथित हत्या के मामले में शनिवार को सेना के एक पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर सिंह वालिया भारतीय सेना की 4 कॉर्प्स के डिफेंस पीआरओ के तौर पर काम कर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि उन्हें एक महिला की कथित हत्या से जुड़े एक मामले में सेना की मदद से पुलिस ने हिरासत में लिया था.

पुलिस के मुताबिक कामरूप के चांगसारी में 15 फरवरी को एक 35 वर्षीय महिला का शव एक बड़े प्लास्टिक बैग में लिपटा मिला था.

महिला वाराणसी घूमने गई थीं, फिर लेफ्टिनेंट कर्नल वालिया से मिलने के लिए 14 फरवरी को गुवाहाटी पहुंची थीं.

पुलिस ने बताया कि महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को हाइवे पर डाल दिया.

शव को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने अमरिंदर सिंह वालिया को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. हमारी जांच प्रारंभिक चरण में है और हम अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: NIA की Report में बड़ा खुलासा! Lashkar-ISI की साजिश, Terrorists भी पाकिस्तानी
Topics mentioned in this article