माकपा नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ, तो पार्टी ने दिखा दिया बाहर का रास्ता

माकपा के एक नेता को पीएम मोदी की तारीफ भारी पड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
माकपा के एक नेता को पीएम मोदी की तारीफ भारी पड़ गई. (प्रतिकात्मक फोटो)
मुंबई:

माकपा के एक नेता को पीएम मोदी की तारीफ भारी पड़ गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की कथित तौर पर तारीफ करने पर महाराष्ट्र से माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था. एडम राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित हुये हैं. उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए कथित तौर पर शुभकामना भी दी थी.

बंगाल: सिर्फ दो सीटों पर है माकपा का कब्जा, उन्हीं पर दावा कर रही है कांग्रेस, अटका गठबंधन

पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है.ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है'. केन्द्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली एक प्रमुख समिति है. इस मामले पर एडम की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. (इनपुट-भाषा से भी)

Advertisement

CPM के दफ्तर पर आधी रात में मारा छापा तो IPS के खिलाफ CM ने बैठाई जांच, मिली क्लीनचिट 

Advertisement

 

VIDEO- केरल: बराबरी के लिए सड़कों पर महिलाएं

Featured Video Of The Day
India के Air Strike से घबराया Dawood Ibrahim, जान बचाने के लिए छोड़ा Karachi - सूत्र | Pakistan
Topics mentioned in this article