UP के मुजफ्फरनगर में बनेगा गौ अभ्यारण्य, 5 हजार से अधिक पशुओं को मिलेगा आश्रय: पशुपालन मंत्री

बालियान ने कहा कि शेड गौ-अभयारण्य में बायोगैस प्लांट और आवास बनेंगे और गौ अभयारण्य के रखरखाव के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदारी दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बालियान ने माना कि छोटे गौशाला आवारा पशुओं को हटाने में विफल रहे हैं.
मुजफ्फरनगर (उप्र):

केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालियान ने रविवार को कहा कि किसानों की समस्या के समाधान को देखते हुए आवारा पशुओं के लिए केंद्र सरकार ने मुजफ्फरनगर के पुरकाजी प्रखंड में एक गौ अभ्यारण्य बनाने का फैसला किया है. रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बालियान ने कहा कि प्रस्तावित गौ अभ्यारण्य जिले के पुरकाजी प्रखंड के अंतर्गत मेघाचंदन गांव में 800 बीघा सरकारी जमीन पर बनेगा, जिसमें 5,000 से अधिक आवारा पशुओं को आश्रय मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गौ अभ्यारण्य परियोजना पायलट परियोजना के तौर पर शुरू होगी. उन्होंने कहा कि अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो राज्य में कुछ और गौ अभयारण्य बनाए जाएंगे.

बालियान ने कहा कि शेड गौ-अभयारण्य में बायोगैस प्लांट और आवास बनेंगे और गौ अभयारण्य के रखरखाव के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदारी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि छोटे गौशाला आवारा पशुओं को हटाने में विफल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि छह महीने बाद गौ अभयारण्य शुरू होने से क्षेत्र में आवारा मवेशी नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव से आवारा पशुओं की समस्या का मुद्दा उठता रहा है.

Featured Video Of The Day
Nitish Hijab Controversy: CM Nitish पर बरस पड़ीं इल्तिजा मुफ्ती, FIR की मांग | Nitish Hijab Video
Topics mentioned in this article