भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9,121 नए COVID-19 केस, 81 की मौत

India New COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 11,805 मरीज़ ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1,06,33,025 लोग कोरोनावायरस से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में अब तक COVID-19 से 1.55 लाख लोगों की मौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामले एक बार फिर 10,000 से कम दर्ज किए गए हैं. इसकी तुलना में सोमवार को 11,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 9,121 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद 1,09,25,710  हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 81 मरीज़ों की जान चली गई है. देश में अब तक COVID-19 से 1,55,813 मौतें हुई हैं.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 11,805 मरीज़ ठीक हुए हैं. भारत में अब तक 1,06,33,025 लोग कोरोनावायरस से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. दैनिक आधार पर, रोजाना आने वाले नए केस की तुलना में बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,36, 872  रह गए हैं.       

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 15 फरवरी तक 20,73,32,298 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 6,15,664 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया था.

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से पिछले 24 घंटे में जिन 81 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के 23, केरल के 13 और पंजाब के 10 लोग थे. देश में वायरस से अभी तक कुल 1,55,813 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,552, तमिलनाडु के 12,425, कर्नाटक के 12,267, दिल्ली के 10,893, पश्चिम बंगाल के 10,233, उत्तर प्रदेश के 8,704 और आंध्र प्रदेश के 7,163 लोग थे. 

(भाषा के इनपुट के साथ) 

वीडियो: अब कोरोना केस आने पर बंद नहीं होंगे दफ्तर

 

Featured Video Of The Day
BJP के जिलाध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की कहानी जिसके बाद तय होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष