भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,193 नए COVID-19 केस, 97 की मौत

COVID-19 Cases Updates: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 18 फरवरी तक 20,94,74,862 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,71,071 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. भारत में एक दिन में 13,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,193 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,09,63,394 हो गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 97 मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक देश में कुल 1,56,111 लोग घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.  

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 10,896 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 10667741 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल रहे हैं.  कोरोना रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. रोजाना आधार पर, ठीक होने वालों की तुलना में नए मामलों की संख्या अधिक होने से एक बार फिर एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज 139542 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है. 

समाचार एंजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 18 फरवरी तक 20,94,74,862 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 7,71,071 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. 

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: बीएमसी ने जारी किया नई कोरोना गाइडलाइन, मास्क पहनना होगा जरूरी

  

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर