Covid-19 : भारत में कोरोना से अब तक 3 लाख मौतें, पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख नए केस

Covid-19 Deaths : कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और मामले लगातार नीचे आ रहे हैं. सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Covid-19 New Cases : भारत में एक दिन में कोरोना के 2.22 लाख नए मामले.

नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates : 24 मई, 2021 तक भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लाख लोगों की मौत हो गई है. पिछले साल फरवरी से देश में वायरस के मामले मिलने शुरू हुए थे और तबसे रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और मामले लगातार नीचे आ रहे हैं. सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना के ताजे आंकड़े

पिछले 24 घंटे में नए केस- 2,22,315

मौतें: 4,454

कोविड से अबतक कुल मामले : 26,75,2447

कुल एक्टिव मामले : 27,20,716

24 घंटे में रिकवरी : 3,02,544

24 घंटों में  टेस्टिंग : 19,28,127

पॉजिटिविटी रेट : 11.53%

24 घंटों में वैक्सीनेशन : 9,42,722

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 19,60,51,962

पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामले और मौतें

23 मई : 2,40,842, मौतें : 3741

22 मई :2,57,299, मौतें : 4194

21 मई : 2,59,551, मौतें : 4209

20 मई : 2,76,110, मौतें : 3874

19 मई : 267334, मौतें : 4529

18 मई : 263533, मौतें : 4329

17 मई : 2,81,386, मौतें : 4106