कोविड का कहर : लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 1341 की मौत

लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

देश में लगातार तीसरे दिन 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए.

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार तीसरे दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब कोरना के नए मामले दो लाख से ऊपर आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

नए मामलों के सामने आने के बाद से देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोविड से कुल 1,26,71,220 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर कई वेरिएंट्स के स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के चलते ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से और एक नमूना ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित मिला है.

दिल्ली और महाराष्ट्र देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली ने नए संक्रमणों की रफ्तार मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार की शाम तक एक दिन में 19,400 से ऊपर मामले सामने आए, वहीं पूरे महाराष्ट्र में 63,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए, दोनों ही शहरों में ये रिकॉर्ड हाई नंबर हैं.

देश के कई राज्यों ने कोरोना पर काबू करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, मिनी लॉकडाउन से लेकर संपूर्ण लॉकडाउन तक शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगा हुआ है.

Advertisement