कोरोना के 15906 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट डेढ़ साल में सबसे ज्यादा

 देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16,479 मरीज उबरे हैं. इससे कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,35, 48,605 तक पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

देश में 15906 नए कोरोना के ​मामले (Corona Cases India) पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 561 मरीजों की मौत हुई है. देश में वैक्सीनेशन बढ़ने के साथ कोरोना के मामलोंं में कमी आ रही है. देश में कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) भी मार्च 2020 के बाद यानी  डेढ़ साल में सबसे ज्यादा हो गया है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16,479 मरीज उबरे हैं. इससे कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,35, 48,605 तक पहुंच गई है.

देश में कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों के मुकाबले एक फीसदी से कम हैं. कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का कुल आंकड़ा 102 करोड़ के पार जा चुका है. कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 102.10 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. जबकि इस दौरान 77,40, 676 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.23 फीसदी है. पिछले 30 दिनों से यह दो फीसदी से कम है. भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 1,72,595 रह गई है, जो 235 दिनों में सबसे कम है. कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले एक्टिव केस का अनुपात 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बेहतर स्थिति है. 

Advertisement

उधर, देश में 21 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 100 करोड़ के पार कर गई थी. इसे देश में टीकाकरण अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है. हालांकि अभी देश में 31 फीसदी आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हो पाया है. ऐसे में अभियान में और तेजी लाने की जरूरत महसूस की जा रही है. सरकार अभी भी रोजाना 1 करोड़ वैक्सीन देने के लक्ष्य से दूर है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. इस साल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोरोना केस एक वक्त रोजाना चार लाख के पार निकल गए थे. लेकिन अभी राोजाना 15-20 हजार केस ही दर्ज हो रहे हैं. हालांकि दीपावली और अन्य त्योहारों को देखते हुए सरकार ने सभी से सतर्कता बरतने को कहा है. लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग की सलाह दी गई है. घर से बाहर ज्यादा न निकलने को कहा गया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?