Coronavirus के नए रूप से बचाव में प्रभावी है फाइजर की वैक्सीन

फाइजर (Pfizer) की COVID-19 वैक्सीन ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ‘म्यूटेशन’ से बचाव में प्रभावी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ब्रिटेन ने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है. (फाइल फोटो)
टेक्सास:

फाइजर (Pfizer) का COVID-19 टीका ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए ‘म्यूटेशन' से बचाव में प्रभावी है. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. कोरोना के दो नए स्वरूप दुनिया के लिए चिंता का विषय बने हैं. उन दोनों में ही एक ही प्रकार का म्यूटेशन- N501Y है, इसके स्पाइक प्रोटीन (नुकीली संरचना) में मामूली सा बदलाव होता है. इस बदलाव के कारण ही ऐसा माना जा रहा है कि यह तेजी से फैल रहा है.

दुनियाभर में लगाए जाने वाले अधिकांश टीके शरीर में कोरोना के उस ‘स्पाइक प्रोटीन' को पहचानने और उससे लड़ने के लिए तैयार किए गए हैं. फाइजर ने गैल्वेस्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय की चिकित्सीय शाखा के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर ‘म्यूटेशन' (उत्परिवर्तन) के उनकी टीके की क्षमता को प्रभावित करने के तरीकों के बारे में पता लगाने के लिए प्रयोगशाला में परीक्षण किए.

कोरोना वैक्सीन पर बोले RJD नेता तेजप्रताप यादव- 'पहले मोदीजी टीका लगवा लें, फिर हम भी लगवा लेंगे'

टीकों पर किए गए एक बड़े अध्ययन के दौरान, उन्होंने फाइजर और उसके जर्मनी के साझेदार बायोएनटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 का टीका लगवाने वाले 20 लोगों के रक्त के नमूने लिए. शोधकर्ताओं द्वारा बृहस्पतिवार देर रात एक साइट पर ऑनलाइन जारी किए गए अध्ययन के अनुसार, ऐसा पाया गया कि इन सभी लोगों में टीका लगने के बाद बनी ‘एंटीबॉडी' ने वायरस से बचाव किया. यह अध्ययन प्रारंभिक है और अभी तक विशेषज्ञों द्वारा इसकी समीक्षा नहीं की गई है, जो चिकित्सा अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण है.

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?