Covid-19 Vaccination : वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने US को भी पछाड़ा, दी जा चुकी हैं 32.36 करोड़ डोज़

Covid-19 Vaccination : वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है, वो भी तक जब भारत में टीकाकरण अभियान करीब एक महीने बाद शुरू हुआ था. इतना ही नहीं, इस मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India Vaccination : भारत में अब तक कुल 32.36 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Vaccination Drive : भारत में कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन की मुहिम लगातार तेज और व्यापक करने की कोशिशें हो रही हैं. इस क्रम में भारत के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है, वो भी तक जब भारत में टीकाकरण अभियान करीब एक महीने बाद शुरू हुआ था. इतना ही नहीं, इस मामले में भारत ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे चल रहा है. 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 32.36 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 17,21,268 डोज दी गई हैं. और इसके साथ ही अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 32,36,63,297 हो चुकी है.

ये हैं भारत सहित कुछ देशों के आंकड़े- 

बता दें कि 24 जून की सुबह 8 बजे तक देश में 32,36,63,297 डोज दिए जा चुके हैं. वहीं, यूएस में ड्राइव शुरू होने के बाद से अब तक कुल 32,33,27,328 खुराकें दी गई हैं. खास बात यह है कि भारत में 16 जनवरी, 2021 से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था, जबकि अमेरिका में 14 दिसंबर, 2020 से ही वैक्सीन लगाई जाने लगी थी. आप ऊपर दिए गए लिस्ट में अन्य पांच देशों के आंकड़े देख सकते हैं.

Advertisement

लेकिन चीन है बहुत आगे...

अगर भारत के मुकाबले चीन के आंकड़ों को देखें तो चीन उससे और बाकी सभी देशों से कहीं आगे है. यहां पर 26 जून तक 1,165.23 मिलियन डोज दिए जा चुके हैं. जबकि भारत में 27 जून तक 323.66 मिलियन डोज दिए गए थे.

Advertisement

कोविड वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार कायम रखी जाए, NGO की मदद भी लें : पीएम मोदी

अगर कोरोनावायरस के ताजा आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 46,148 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 979 मरीजों की मौत हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,72,994 हो गई है, जोकि कुल मामलों का 1.89 फीसदी है.

Advertisement

अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हुए हैं. 46 दिनों से रिकवर होने वालों की संख्या पॉजिटिव निकलने वालों से ज्यादा आ रही है. रिकवरी रेट 96.80 प्रतिशत हो गया है. वहीं लगातार 21 दिनों से पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे है. फिलहाल यह दर 2.81 फीसदी पर पहुंच गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आज दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार रहेंगे बंद | Breaking News