देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) पेश करने के उद्देश्य के साथ आज से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण का ड्राई रन (Dry Run) किया जा रहा है. ड्राई रन के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने व्यापक पैमाने पर तैयारियां की हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास (Dry Run) का उद्देश्य वास्तविक माहौल में को-विन एप्लीकेशन के इस्तेमाल की परिचालन व्यवहार्यता का आकलन करना है ताकि वास्तविक टीकाकरण से पहले मार्ग में आने वाली चुनौतियों की पहचान की जा सके तथा योजना और क्रियान्वयन के बीच की कड़ियों परखा जा सके."
देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर यह महा अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब शुक्रवार को सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों के पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट विर्निमित ऑक्सफोर्ड की COVID वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के लिए दवा नियामक ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी ऑफ इंडिया से सिफारिश की है.
कोरोना वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) के ड्राई रन की तस्वीरें