Covid-19 Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,106 नए मामले, 79 लोगों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 79 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,992 हो गयी है.

Advertisement
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,106 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस (Virus) से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,31,385 तक पहुंच गयी. मध्य प्रदेश में यह लगातार सातवां दिन है जब नए संक्रमण के मामले 10,000 से कम आये हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने सहित उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 79 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,992 हो गयी है.

Advertisement

पूर्व सांसद उमंग सिंघार के घर महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 1487 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 982, ग्वालियर में 387 एवं जबलपुर में 452 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,31,385 संक्रमितों में से अब तक 6,29,741 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 94,652 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 12,345 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में एमपी से ज्यादा कोरोना के मामले मिले, 129 कोविड मरीजों की मौत

मालूम हो कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10 की अंतिम परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और अगले आदेश तक कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं को फिर से स्थगित कर दिया है. कक्षा 12 के लिए, कोरोना स्थिति में सुधार होने पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी और छात्रों को कम से कम 20 दिन पहले जानकारी दी जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर कहा, 'कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित की जाने वाली 12वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : विदेश भेजने की भारत की टीका नीति का सच

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
South Delhi में सड़क चौड़ी करने के लिए काटे गए 1100 पेड़? भड़का SC, Contempt of Court का नोटिस जारी