Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे में 20,000 से कम आए नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 1.68% पर

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48,847 लोग ठीक हुए. अब तक कोरोना से 4,20,86,383 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 1.68% है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड-19 : देश में रिकवरी रेट 98.28% है...
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 19,968 नए केस सामने आए और 673 लोगों की मौत हुई. देशभर में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह  2,24,187 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.28% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 48,847 लोग ठीक हुए. अब तक कोरोना से 4,20,86,383 लोग ठीक हो चुके हैं. डेली पोजिटिविटी रेट 1.68% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 2.27% है. अब तक 175.37 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 1,013 नए मामले आए सामने
MP में शनिवार को कोरोना के 1,013 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,33,490 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 10,713 पर पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार को इंदौर में कोरोनाके 74 और भोपाल में 261 नए मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र में 16,35 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में शनिवार को Coronavirus संक्रमण के 1,635 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,56,994 हो गई. इसके अलावा 29 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,43,576 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 166 जबकि गोवा में 70 मामले सामने आए. महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 2,068 जबकि मौत के 15 मामले सामने आए थे.

VIDEO: COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Featured Video Of The Day
DRDO Tests IADWS: क्या है IADWS, जो दुश्मन की मिसाइलों को मिट्टी में मिला देगा? | X Ray Report
Topics mentioned in this article