बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गयी. स्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 51 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं गया में ग्यारह-ग्यारह, भागलपुर में पांच, जहानाबाद एवं पश्चिम चंपारण में चार-चार, औरंगाबाद एवं मुंगेर में तीन-तीन, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर में दो-दो, अरवल, बांका, भोजपुर, लखीसराय, मधेपुरा एवं नवादा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1841 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस से पूर्व शिक्षामंत्री मेवालाल चौधरी सहित 41 की मौत, 7487 नए मामले
बिहार में सोमवार अपराह्न 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 10455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नये मामले सामने आए हैं. बिहार में गया में 1081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530, भागलपुर में 449, नालंदा में 375, औरंगाबाद में 350, बेगूसराय में 346, वैशाली में 334, मुंगेर में 317, पूर्णिया में 294, कटिहार एवं सिवान में 228-228, बक्सर एवं पश्चिम चंपारण में 232-232, जहानाबाद में 180 पूर्वी चंपारण में 168, सहरसा में 163, समस्तीपुर एवं भोजपुर में 157-157, अरवल में 146, जमुई में 156, मधेपुरा में 153, नवादा में 150, सुपौल में 144, रोहतास में 139, मधुबनी में 114, गोपालगंज में 118, लखीसराय में 103, अररिया में 89, खगड़िया में 88, किशनगंज में 87, दरभंगा में 81, शेखपुरा में 72, सीतामढ़ी में 66, बांका में 65 एवं कैमूर में 52 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं.
बिहार बोर्ड: कोरोना के चलते 10वीं-12वीं और D.El.Ed स्पेशल परीक्षा हुई स्थगित
बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 342059 हो गयी है जिनमें से 283863 मरीज ठीक हो गए हैं जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 3577 मरीज भी शामिल हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 106156 नमूनों की जांच की गयी जबकि अबतक प्रदेश में 25435956 नमूनों की जांच की जा चुकी है. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 56354 है और कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत है. बिहार में मंगलवार को 93164 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 6168593 लोग टीका ले चुके हैं.
'बिहार में बेहतर हालात के लिए प्रयासरत हैं', NDTV से बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे