कोरोना के घटते मामलों के बीच देश के ये 47 जिले बने टेंशन का सबब, 10 प्रतिशत से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट

देश में कोरोना के नए मामले आज 40 हजार से कम जरूर हैं, लेकिन देश के वो 47 जिले टेंशन का सबब जरूर हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना के घटते मामलों के बीच देश के ये 47 जिले बने टेंशन का सबब, 10 प्रतिशत से ज्यादा है पॉजिटिविटी रेट
Coronavirus : देश के 47 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है
नई दिल्ली:

देश में आज कोरोना (Covid-19) के नए मामले 40 हजार से कम आए हैं, लेकिन कई जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय है. देश में 10% से ज़्यादा पॉजिटिविटी वाले 47 ज़िले हैं. ये वीकली पॉजिटिविटी रेट है. इसमें अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम के चार जिले हैं. असम -त्रिपुरा के दो जिले हैं. केरल के सात जिले हैं. महाराष्ट्र और पुद्दुचेरी के एक, मणिपुर के नौ , मेघालय के तीन , राजस्थान और नागालैंड के पांच ज़िले इसमें शामिल हैं. 5 और 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के बीच देश के 54 जिले हैं. 5 प्रतिशत से कम जिलों की संख्या 633 है. 10 प्रतिशत से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट चिंता का विषय है.

पिछले 24 घंटे 38,164 नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 38,164 नए COVID-19 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 499 मरीजों की जान गई है. अब तक कोरोना से 4,14,108 लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में संक्रमण के कुल मामले 3,11,44,229 पहुंच गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,03,08,456 लोग वायरस से जंग जीतने में सफल रहे. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज भी अधिक रही. जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल, देश में 4,21,665 लोगों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.35 फीसद है. 

वैक्सीनेशन के तहत अब तक 0.64 करोड़ डोज दी गईं

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण  अभियान के तहत अब तक 40.64 करोड़ डोज लोगों को दी गई हैं, जिसमें पहले और दूसरी डोज दोनों शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 13,63,123 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 44.54 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ग्रीनलैंड क्यों खरीदना चाहते हैं? | America | NDTV India
Topics mentioned in this article