कोरोना केसों में उछाल के बीच ब्‍लड की कमी की समस्‍या से भी जूझ रहा मुंबई, परेशान हो रहे मरीजों के परिजन..

थैलीसीमिया मरीज़ों को हमेशा ब्लड की ज़रूरत रहती है, ऐसे में लगातार ब्लड डोनेशन कैम्प मुंबई में होते रहते हैं, लेकिन कोविड के खौफ जैसे कई कारणों से अच्छी तादाद में लोग ब्लड देने नहीं आ रहे.

Advertisement
Read Time: 11 mins
मुंंबई:

Mumbai corona cases update: पिछले 24 घंटों में 11 हज़ार से अधिक कोविड-19 के मामले (corona cases in mumbai) देख रहा महाराष्‍ट्र का महानगर मुंबई खून की कमी की समस्‍या झेल रहा है. कोविड के डर, वैक्‍सीनेशन और बढ़ी गर्मी के कारण डोनेशन कैम्प में महज़ 20-50 खून की बोतलें ही जुट पा रही हैं जबकि इससे पहले, यह संख्या हज़ारों में होती थी. खून की दरकार में मरीज़ ऐसे कैम्प पर आस से पहुंच्‍ रहे हैं. ब्लड कैम्प बताते हैं कि हर ब्लड ग्रुप की कमी है. हालत यह है कि सोशल मीडिया ब्लड की खोज वाले ऐसे संदेश से पटा पड़ा है. जेजे महानगर ब्‍लड बैंक के PRO अजय भिसे बताते हैं, 'सभी ब्लड ग्रुप की कमी है. इसके कई कारण हैं, गर्मी बहुत बढ़ी है और वैक्‍सीनेशन चालू है. वैक्सीन के बाद 28 दिन ब्लड डोनेट नहीं कर सकते. थैलीसीमिया मरीज़ों को हमेशा ब्लड की ज़रूरत रहती है, ऐसे में लगातार ब्लड डोनेशन कैम्प मुंबई में होते रहते हैं, लेकिन कोविड के खौफ जैसे कई कारणों से अच्छी तादाद में लोग ब्लड देने नहीं आ रहे.''

अस्पतालों में खूब की कमी को देखते हुए मुंबई के भिंडी बाज़ार में जायंट ग्रुप की ओर से ब्लड कैम्प लगाया गया. यहां अपने बच्चे के लिए ब्लड की चाहत में अज़ीज़ा भी पहुंची थी. अज़ीज़ा बताती हैं, मेरा बेटा 18 साल का है, वो थैलीसीमिया पेशेंट है और उसे हर 15 दिन में ब्लड देना पड़ता है. अभी कोविड की नई वेव की वजह से हमको ब्लड मिलने में बहुत दिक़्क़त हो रही है. मेरे बच्चे जैसे रेड क्रॉस सोसायटी में और कई बच्चे हैं जिन्हें ब्लड नहीं मिल पा रहा है. आप सभी से विनती है प्लीज़ ब्लड डोनेट करें.''

एक अन्‍य शख्‍स इम्तियाज़ खान भी बताते हैं कि मां के लिए चार दिन भटकने के बाद उन्‍हें O पॉज़िटिव ग्रुप का ब्लड मिल सका. इम्तियाज़ ने बताया,  'मेरी मां 10 दिनों से हबीब हॉस्पिटल में एडमिट हैं. उनको O पॉज़िटिव ग्रुप के ब्लड की ज़रूरत थी. लेकिन वक्त पर नहीं मिला. बाद में अस्पताल ने इंतज़ाम किया लेकिन चार दिन तक बहुत परेशान रहे, कहीं से इंतजाम नहीं हो पा रहा था. मुंबई में खून की बहुत कमी है. इसके चलते महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री की अपील के अलावा महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जीतेन्द्र अव्हाड ने भी सोशल मीडिया के जरिये लोगों से रक्‍तदान की अपील की है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में गृह मंत्री Amit Shah ने कहा...'आतंकवाद को इतना नीचे दफना देगी कि सात पुश्तों तक वापस नहीं आएगा'
Topics mentioned in this article