महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10, 216 नए केस, मुंबई में भी बढ़ रहे मामले

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,000 से कुछ कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्‍ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Maharashtra corona cases updates: महाराष्‍ट्र में कोरोना की महामारी ने फिर पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. राज्‍य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10, 216 (New corona cases in Maharashtra) नए मामले दर्ज किए हैं, यही नहीं इसके चलते राज्‍य में 24 घंटों में 53 लोगों की मौत हुई है. महाराष्‍ट्र राज्‍य का सबसे बड़ा शहर भी कोरोना के मामलों में इजाफे की समस्‍या से जूझ रहा है. महानगर मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1174 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

दिल्ली कोरोना अपडेट : 14 जनवरी के बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना केस, तीन की मौत

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र की तरह पूरे देश में कोरोना के नए केसों की बढ़ रही संख्‍या में चिंता बढ़ाई है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,000 से कुछ कम नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,838 नए कोविड-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई है. इस दौरान, यानी बीते 24 घंटे में 113 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,57,548 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13819 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1.08 करोड़ (1,08,39,894) मरीज खतरनाक वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1,76,319 हो गई है यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार