Oxygen Express: भारत की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई जहां कोविड-19 के केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है और अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. ऑक्सीजन टैंकर लेकर जा रही यह ट्रेन गुरुवार शाम को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के राष्ट्रीय इस्पात निगम (RINL) से रवाना हुई. रेलवे की ओर से जारी बयान अनुसार, 'सात खाली टैंकर महाराष्ट्र से राष्ट्रीय इस्पात निगम सुबह विशाखापट्टनम पहुंचे थे, इनमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) भरी गई. ' हर टैंकर में 15 टन LMO भरी गई और ट्रेन शाम को महाराष्ट्र के लिए रवाना की गई. वाल्टेयर डिवीजन ऑफ ईस्ट कोस्ट रेलवे और RINL के अधिकारियों के प्रयास से इसे सफलतापूर्वक अंहाम दिया गया. कोविड-19 महामारी के दौरे में यह बेहद मददगार साबित होगा.
महाराष्ट्र: राहुल गांधी ने विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने पर जताया दुख
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन के RINL से रवाना होने का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरी पहली ऑक्सीजन ट्रेन विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है. मुश्किल वक्त में रेलवे सभी नागरिकों की भलाई के लिए जरूरी सामानों का परिवहन करते हुए देश की सेवा करता रहेगा. '
'25 सबसे बीमार मरीजों की मौत' : गंगाराम अस्पताल का ऑक्सीजन को लेकर इमरजेंसी संदेश
गौरतलब है कि कोविड-19 का प्रकोप देश में विकराल रूप लेता जा रहा है और हर रोज़ पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के ज़्यादा नए मामले दर्ज किए जा सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को देश में लगातार दूसरे दिन COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा केस दर्ज हुए. वैसे, यह लगातार छठा दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले दर्ज हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,32,730 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 62 लाख पार कर 1,62,63,695 हो गई है. इसी अवधि में देशभर में 2,263 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई मौतों की अब तक की सबसे बड़ी तादाद है. इसके साथ ही देश में इस रोग से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,86,920 हो गई है.