दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 400 से अधिक नए केस, 2 और लोगों की हुई मौत

दिल्‍ली में अब कोरोना के 2093 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 72,031 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल 1,31,53,544 कोरोना टेस्‍ट किए जा चुके हैं.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 case Updates: दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. देश की राजधानी में लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 431 नए केस सामने आए है जबकि दो लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी है.पिछले 24 घंटे के 431 नए मामलों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कुल 6,42,870 मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 356 मरीज ठीक हुए हैं. इस संख्‍या को मिलाकर अब तक कुल 6,29,841 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कारण 10,936 लोगों की जान गई है.

डेनमार्क-नार्वे समेत कई देशों ने AstraZeneca की वैक्सीन के इस्तेमाल पर लगाई रोक

 दिल्‍ली में अब कोरोना के 2093 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां 72,031 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल 1,31,53,544 कोरोना टेस्‍ट किए जा चुके हैं.दिल्‍ली में रिकवरी रेट इस समय 97.97% है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत  0.32% है. देश की राजधानी में डेथ रेट 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.60%  है.गौरतलब है कि दिल्‍ली में कल गुरुवार को भी 24 घंटों में 409 नए मरीज सामने आए थे. इससे पहले 8 जनवरी को 400 से अधिक मामले (444 केस) सामने आए थे.दिल्‍ली के साथ ही पूरे देश में कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्‍या में प्रशासन/सरकार की नींद उ़ा दी है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में जारी तेजी के बीच संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.13 करोड़ के पार पहुंच गए हैं.

कोविड-19 के कारण तिहाड़ जेल से मिली थी इमरजेंसी परोल, अब तक नहीं लौटे 200 कैदी 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 23,285 नए मामले दर्ज होने के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 1,13,08,846 हो गई है. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 117 मरीजों की वायरस के चलते मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,58,306 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 15,157 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ भारत में अब तक 1.09 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट 96.86 प्रतिशत हो गया. दैनिक आधार पर, नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस बढ़े हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 1,97,237 हो गए हैं.

Featured Video Of The Day
Indian Railways: क्या Platform Ticket के साथ कर सकते हैं ट्रेन में सफर? जानें क्या कहता है नियम