कोविड-19 : महाराष्ट्र के उस्मानाबाद और लातूर में रात्रिकालीन कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. उन्होंने लोगों को निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा (फाइल फोटो)
उस्मानाबाद/लातूर:

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में रविवार को लगे ''जनता कर्फ्यू'' के बीच प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की. इसके अलावा लातूर जिला प्रशासन ने भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. जिला कलेक्टर कौस्तुब दिवेगांवकर ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को जिले में 69 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया. उन्होंने कहा कि जिले में हर रोज रात में कर्फ्यू लगाए जाने के साथ-साथ हर रविवार को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. उन्होंने लोगों को निर्धारित मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा.

कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही महाराष्‍ट्र के इस जिले में घोषित हुआ एक दिन का लॉकडाउन..

जिले में कोविड-19 के कुल 17,790 मामले हैं, जिसमें से 16,864 मरीज ठीक हो चुके हैं, 587 लोगों की मौत हुई है. जिले में अब 339 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीच, कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, लातूर प्रशासन ने भी 15 मार्च से रात आठ बजे से सुबह पांच बजे के बीच कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. रविवार को, लातूर में कोविड-19 के 110 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,613 हो गए, जबकि एक की मौत होने से मृतकों की संख्या 716 हो गई. जिलाधिकारी पृथ्वीराज बीपी ने रात्रिकालीन कर्फ्यू का आदेश जारी किया.

Advertisement

Video: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: पवार Vs पवार की लड़ाई में पिस रहा Baramati का मतदाता | NDTV Election Carnival