COVID-19: एक दिन में 1.34 लाख नए मामले और 2887 मौतें

COVID-19 India Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान बीमारी की चपेट में आकर 2887 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,84,41986 हो गई है. देश में अभी कोरोना से संक्रमित 17,13,413 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,11,499 है. वहीं, पूरे देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 24,26,265 लोगों ने टीकाकरण कराया है. आज के आंकड़े के साथ कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या अब बढ़कर 22,10,43,693 हो गई है.

दूसरी मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए केंद्र ने की डील, 30 करोड़ डोज़ कर लीं बुक

पिछले 24 घंटों में 21,59,873 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. देश में कोरोना महामारी का सकारात्मकता दर 6.21% है. राहत की बात है कि लगातार 10वें दिन भी भारत में सकारात्मकता दर 10% से कम दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,169 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई. इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.

Advertisement

अब सीरम इंस्टीट्यूट ने भी कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मांगी, कहा- 'सबके लिए एक नियम हो' : सूत्र

पड़ोसी राज्य गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,333 नए मामलों की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 8,12,063 हो गई. वहीं इस अवधि में 18 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई. राज्य में अबतक 9,873 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP On Rahul Gandhi Speech | 'अंकल सोरोस' का एजेंडा आगे बढ़ा रहे राहुल गांधी : BJP का निशाना
Topics mentioned in this article