देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले, संक्रमण दर लगातार 11वें दिन 10 फीसदी के नीचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 32 हजार 364 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Covid-19 Cases Updates: कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 16.35 लाख

New Coronavirus Cases Today: देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 32 हजार 364 नए मामले दर्ज किए गए हैं.वहीं इस अवधि में 2713 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख 35 हजार 993 हो गई है. वहीं संक्रमण दर 7 फीसदी के नीचे 6.37 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार 11वां दिन है जब देश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई है. इसके अलावा इस अवधि में 2 लाख 7 हजार 71 मरीज संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. 

अब अगर कुल मामलों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमणों की कुल संख्या 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 हो गई है.  वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655 हो गई है. इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या 3 लाख 40 हजार 702 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 28,75,286 लोगों को खुराक दी गई है, वहीं कुल टीका लाभार्थियों की संख्या 22,41,09,448 हो गई है. 

देश में इलाजरत मरीजों की संख्या 16,35,993 हो गई जो कुल संक्रमण का 5.73 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 77,420 मामले घटे हैं. स्वस्थ होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों की तुलना में लगातार 22वें दिन ज्यादा रही. अब तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 2,65,97,655 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 4: Waqf Amendment Bill | Sudhanshu Trivedi | Trump Tariff | PM Modi-Yunus Meet
Topics mentioned in this article