कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले और 3207 की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3207 मरीजों ने जान गंवाई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले और 3207 की मौत.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Update) के 1,32,788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना (Corona Death) की चपेट में आए 3207 मरीजों ने जान गंवाई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,93,645 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 2,31,456 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं.

चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोवैक को WHO से आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली

देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 23,97,191 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब कुल टीकाकरण कराने वालों की संख्या बढ़कर 21,85,46,667 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 20,19,773 लोगों ने कोरोना की जांच कराई है. देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की दर अब घटकर 6.57% पर आ गई है. यह लगातार 9 दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. 

Advertisement

कोविड-19 की वैक्सीन लगवाना क्यों है जरूरी, रिसर्च में सामने आई चौंका देने वाली जानकारी

भारत में मिले कोविड वेरिएंट का बस एक स्ट्रेन ही अब 'चिंता का विषय': WHO

भारत में मिले कोविड वेरिएंट के बस एक स्ट्रेन की चिंता वैज्ञानिकों को ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भारत में सबसे पहले मिले कोविड वेरिएंट, जिसे डेल्टा वेरिएंट का नाम दिया गया है, उसका बस एक स्ट्रेन अब चिंता का विषय है, बाकी दो स्ट्रेन का खतरा कम हो गया है. माना गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे B.1.617 के नाम से जाना जा रहा वायरस का यह वेरिएंट ही जिम्मेदार रहा है. यह ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट है क्योंकि यह तीन लिनिएज में बंट जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: Putin के Istanbul ना पहुंचने पर Trump क्यों नहीं निराश? | NDTV Duniya