बिहार में भी फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने दी जानकारी

राज्य में लॉकडाउन से पहले रोजाना औसतन 10,000 से ज्यादा नए कोविड केस मिल रहे थे लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य में हालत सुधरे हैं. रविवार को संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 107 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar) में कोरोना लॉकडाउन (Covid Lockdown) 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य में यह लॉकडाउन-3 है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है, "कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था. आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई. लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है. अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है."

राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पहली बार 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया था. दूसरी बार 16 मई से 25 तक और अब तीसरी बार 26 मई से 1 जून तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस तरह बिहार में कुल 27 दिनों का लॉकडाउन हो गया है. इस दौरान पहले की ही तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे.

Advertisement

यूपी-तमिलनाडु समेत कई राज्यों ने बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए किस राज्य में कब तक रहेंगी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां...

राज्य में लॉकडाउन से पहले रोजाना औसतन 10,000 से ज्यादा नए कोविड केस मिल रहे थे लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य में हालत सुधरे हैं. रविवार को संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 107 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है.

Advertisement

'बिहार नहीं खरीदेगा कोविड वैक्सीन', स्वास्थ्य मंत्री बोले- दूसरे राज्यों का हाल देख लीजिए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 6,89,576 पहुंच गयी है जिनमें से 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में फिलहाल 40,691 मरीज उपचराधीन हैं और रिकवरी दर प्रतिशत 93.44 है. बिहार में रविवार को 1,24,175 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!