कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता ! 24 घंटे में 702 नए मामले सामने आए

Covid Case in India: देश में कोरोना वारयरस (Covid 19) के सक्रिय मामलों की संख्या 4097 पहुंच गई है. जबकि बीते 24 घंटों में इससे संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मामलों में हुआ इजाफा

नई दिल्ली:

कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हुई है. बात अगर कोरोना के एक्टिव मामलों की करें तो यह आंकड़ा 4097 तक पहुंच गया है. बीते चौबीस घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीजों की मौत की सूचना है. 

बुधवार को आए थे 529 नए मामले

बता दें कि देश में बुधवार को कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए थे. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे तक मिलेआंकड़ों के अनुसार कोरोना के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई थी. 

दिल्ली में भी मिला था कोरोना का नया मामला

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में Covid-19 के सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 9 नए मरीज सामने आए थे. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के 35 से ज़्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है. जीनोम सीक्वेसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेजे गए सैंपल्स की जांच के दौरान Covid-19 के सब वेरिएंट JN.1 का मामला सामने आया था. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. वहीं एक अधिकारी के अनुसार, तीन नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे, और उनमें से एक में जेएन.1 स्वरूप की पुष्टि हुई, जबकि शेष दो में ओमीक्रोन की मौजूदगी का पता चला.

बरतें सावधानी...

हाल ही में ठंड में इज़ाफ़ा होने के साथ-साथ कोरोना के मामलों में भी तेज़ी आई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक रोज़ाना कोरोना के मामले काफी कम आ रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को बार-बार अपने हाथ साबुन से हैंडवॉश से धोना चाहिए. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. खांसी या छींक आए तो अपने मुंह और नाक को ढक लें. किसी भी तरह की लक्षण दिखने पर डॉक्टर से जरूर जांच करवाएं.