COVID-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 42,625 नए मामले आए सामने, 562 लोगों की मौत

Coronavirus Cases Today : देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,10,353 ऐक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा कुल संक्रमित मामलों का 1.29 फीसदी है. देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 48.52 करोड़  खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Covid-19 Cases Updates: अब तक देशभर में कुल 3,09,33,022 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

Coronavirus Latest Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 42,625 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 36,668 मरीज कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3,09,33,022 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 562 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में फिलहाल कोविड-19 के 4,10,353 ऐक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा कुल संक्रमित मामलों का 1.29 फीसदी है. देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 48.52 करोड़  खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की 62 लाख 53 हजार 741 खुराक लोगों को दी गई है.

कोरोनावायरस के खिलाफ MP में एन्टीबॉडी सबसे ज़्यादा, केरल में सबसे कम : सीरो सर्वे

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. फिलहाल यह दर 2.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी पांच फीसदी से नीचे रहते हुए 2.31 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में 47.31 करोड़ टेस्ट सैंपल की जांच हो सकी है.

सरकार ने एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला ‘रिप्रोडक्टिव नंबर' हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है. ‘रिप्रोडक्टिव नंबर' या ‘आर वैल्यू' कोई रोग कितना संक्रामक है यानी एक मामले से कितने और मामले और हो सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है. एक या एक से नीचे की संख्या दिखाती है कि वायरस का प्रसार धीमा है जबकि एक से ऊपर की कोई भी संख्या तेज प्रसार को दिखाती है.

Featured Video Of The Day
Bandhavgarh Park: MP के Umaria में Elephant का तांडव, दो की ली जान और एक को किया घायल, दहशत में इलाका