Covid-19: देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,765 नए केस, 477 की मौत

India Covid-19 Cases Updates: देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
India Covid-19 Cases Updates: COVID-19 के नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 9,765 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़, 46 लाख, 06 हजार 541 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 69 हजार 724 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं. नए मामले कल के आंकड़े से करीब 9 फीसदी ज्यादा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 99,763 दर्ज की गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.29 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

India Coronavirus Updates: तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात में कोविड-19 के नए मामले आए सामने 

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.35 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 8,548 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 40 लाख, 37 हजार, 054 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Advertisement

ओमिक्रॉन के खौफ के बीच इन देशों में जुर्माने और बैन के जरिये टीका न लगवाने वालों पर की जा रही सख्‍ती..

Advertisement

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.85 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 18 दिनों से एक फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.89 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 59 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 124.96 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Advertisement
वीडियो: ओमिक्रॉन को लेकर सतर्कता, नई गाइडलाइन से एयरपोर्ट पर यात्रियों को लग रहा ज्‍यादा वक्‍त

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana को तो भारत लाया जा रहा है लेकिन दूसरे 'Top 10’ Terrorists को कब भारत लाया जाएगा?