Covid-19: देश में पिछले 209 दिन में सबसे कम 18,346 नए मामले आए सामने

New Coronavirus Cases: पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.66% पर है जो कि पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Covid-19 Cases in India : कोरोना वायरस के मामलों में लगातार आ रही है कमी
नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Covid-19) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 18,346 नए कोरोना केस सामने आए जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं.  इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी  2,52,902 हो गई है जो कि 201 दिनों में सबसे कम है.  रिकवरी रेट की बात करें तो वह 97.93 प्रतिशत पर है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले घंटे में कोरोना से 29,639 लोग ठीक हुए, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.66% पर है जो कि पिछले 102 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.61 प्रतिशत है जो कि पिछले 36 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 263 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 72,51,419 हुआ है. अब तक कुल 91.54 करोड़ लोगों को टीका लग चुका है. 

देश की राजधानी दिल्‍ली की बात करें तो सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि में किसी भी मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,088 है.दिल्‍ली में इस समय कोरोना संक्रमण दर  0.1 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 398 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 118 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 34 केस के साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,39,000 हो गया है. बीते 24 घंटे में 22 मरीज डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,13,514 है.24 घंटे में हुए 34,038 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,78,90,198 (RTPCR टेस्ट 26,258 एंटीजन 7780) है.  कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

वहीं तमिलनाडु में कोविड के 1,467 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में फिलहाल एक्टिव केस 16,864 हैं. असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंता ने एएनआई से कहा कि असम में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए हैं और 9 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 98.33% है. मिजोरम में भी कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई.  मिजोरम में कोविड के 14,726 एक्टिव केस हैं और सोमवार को 538 लोग स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कोरोना के कुल  98,175 मामले अब तक सामने आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अगर आपके Bank Locker में सेंध लग गई तो कितने नुक़सान की भरपाई होगी?
Topics mentioned in this article