कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 11,106 नए केस हुए दर्ज

पिछले 24 घंटे में 12,789 लोग कोरोना से ठीक  हुए. अब तक कुल 3,38,97,921 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में सक्रिय मामलों की  संख्या 1,26,620 है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पिछले 24 घंटे में 12,789 लोग कोरोना से ठीक हुए....
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी  लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 12,789 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर के 3,38,97,921 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. 

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार बढोतरी के कारण 
सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,26,620 पहुंच गई है. 

इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है. पिछले 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वहीं पिछले 56 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट  भी 2 फीसद से नीचे है. 

Advertisement

देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में अब तक 115.23 करोड़ वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी है. 

Advertisement

उधर, एक अध्‍ययन में सामने आया है कि कोरोना वायरस के डेल्टा एवाई.4.2 स्वरूप में लक्षण दिखने की संभावना कम है, जिसने चिंता को और बढ़ा दिया है. अध्ययन के परिणाम दिखाते हैं कि डेल्टा एवाई.4.2 प्रकार सितंबर से प्रति दिन 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Flood: कमर भर पानी में ज़िंदगी, चौकी पर पक रहा खाना | Begusarai Flood Ground Report
Topics mentioned in this article