कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 2,109 नए केस आए सामने

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,430 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,21,781 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.77% है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,430 लोग ठीक हुए...

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,109 नए केस सामने आए. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या21,406 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,430 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 4,44,21,781 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.77% है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.32% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.80% है. 

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 77 नए केस आए सामने
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान शहर में संक्रमण दर 3.27 प्रतिशत रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 20,40,229 हो गए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26,648 हो गई. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 624 है, जिनमें से 472 मरीज घरों में पृथकवास में हैं. दिल्ली में सोमवार को 3.89 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 37 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी.

महाराष्ट्र में 179 नए केस आए सामने

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए और संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,67,793 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,540 हो गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 137 लोग स्वस्थ हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 80,17,686 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,567 है.

Featured Video Of The Day
Mokama में Elections से पहले मर्डर केस में फंसे Anant Singh, दुलारचंद यादव की हत्या में नामजद आरोपी
Topics mentioned in this article