Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,660 नए केस आए सामने, 2 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Covid 19 Cases: देश में पिछले 24 घंटे में 1,660 नए केस आए सामने आए है. वहीं बीते 24 घंटों में 2000 से ज्यादा लोग कोरोना से उबर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India Covid Cases: पिछले 24 घंटे में 1,660 नए केस आए सामने
नई दिल्ली:

Covid-19: देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज हल्की गिरावट दर्ज की गई है. नतीजतन देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1660 नए केस सामने आए हैं. वहीं 2,349 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 16,741 हो गई है.

1,660 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से कुल संक्रमित केस 4,30,18,032 हो चुके हैं. वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो देश में कुल 1,82,87,68,476 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. अब इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 20 हजार 855 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 80 हजार 436 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: “मुझे मंत्रीपद मिलना सपा और कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा है”: योगी सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने पर बोले दानिश अंसारी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के अब तक कोरोना के टीकों (Corona Vaccine) की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 29 लाख 07 हजार 749 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 87 लाख 68 हजार 476 डोज़ दी जा चुकी हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. 

VIDEO: कर्नाटक: दुकानों तक पहुंचा सांप्रदायिक विवाद, मंदिर परिसरों से अल्‍पसंख्‍यकों की दुकानें हटाने की मांग

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News: दिल्ली की लड़की का दर्द! शादी...प्यार में धोखा और मौत! Preeti-Rinku Case