ओमिक्रॉन के केस बढ़कर हुए 236, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में, कोविड के नए मामलों में 18.6% की बढ़ोतरी

देश में नए कोरोनावायरस संक्रमणों में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. आज कोरोना के 7,495 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश के हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बैठक करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में नए कोरोनावायरस संक्रमण में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
नई दिल्ली:

भारत में तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है, जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक केस पाए गए हैं. देश में नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में भी 18 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. आज कोरोना के 7,495 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश के हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बैठक करेंगे. 65 मामलों के साथ महाराष्ट्र में नए वेरिएंट के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. पश्चिमी राज्य के बाद दिल्ली (64), तेलंगाना (24), राजस्थान (21), कर्नाटक (19), केरल (15) और गुजरात (14) में मामले सामने आए हैं.

जम्मू-कश्मीर में तीन और आंध्र प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दो-दो मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस सामने आया है.

बूस्टर शॉट अभियान से संतुष्ट नहीं WHO चीफ? अमीर देशों में धड़ल्ले से बूस्टर डोज दिए जाने पर चेतावनी

देश में 7,495 नए संक्रमण सामने आने के बाद भारत में कोरोनावायरस वायरस का आंकड़ा 3,47,65,976 पर पहुंच गया है. कल के 6,317 मामलों के मुकाबले आज के मामलों में 18 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. सक्रिय मामले घटकर 78,291 हो गए हैं, यह 575 दिनों में सबसे कम है.

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

Video: पीएम नरेंद्र मोदी आज लेंगे कोरोना के हालात का जायजा

Featured Video Of The Day
Pakistan को PM Modi की सीधी चेतावनी | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article