भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों का दिन पर दिन नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. रविवार को 1.5 लाख से ज्यादा नए कोविड-19 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,33,58,805 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 839 मरीजों की घातक वायरस के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 169275 लोग जान गंवा चुके हैं.
आज के आंकड़ों को मिलाकर लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले, 10 अप्रैल को 1,45,384 मामले, 9 अप्रैल को 1,31,968 केस, आठ अप्रैल को 1,26,789 मामले और सात अप्रैल को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे.
कोरोना के नए मामलों में तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस यानी इलाजरत मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 11,08,087 हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 55,411 मामले सामने आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ (14,098), उत्तर प्रदेश (12,748), दिल्ली (7,897) और कर्नाटक (6,955) का नंबर है.
इसी प्रकार, बीते 24 घंटे में हुई मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में कोरोना से 309, छत्तीसगढ़ में 123, पंजाब में 58, गुजरात में 49 और उत्तर प्रदेश में 46 मौतें दर्ज हुई हैं.
वहीं, देश में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर गौर करें तो पिछले 24 घंटों में 35,19,987 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है जबकि अब तक कुल 10,15,95,147 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.