हरिद्वार के कुंभ मेले में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव, एक अखाड़े ने किया हटने का फैसला

मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कुंभ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने आए 30 साधु कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इनमें ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें ऋषिकेश से देहरादून रैफर किया गया था. निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से शनिवार को हटने के फैसला किया है. महाकुंभ अभी दो सप्ताह और चलने वाला है. 

हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके झा ने बताया, 'अभी तक 30 साधु कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ये मामले किसी एक विशेष अखाड़ा से सामने नहीं आ रहे हैं. निरंजनी, जूना और अन्य सभी अखाड़ों से ये मामले सामने आ रहे हैं.'

भारत में  एक दिन में सबसे ज़्यादा COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,17,353 नए कोरोनावायरस मामले

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई ने निरंजनी अखाड़ा के सचिव रविंद्र पुरी के हवाले से लिखा है, 'COVID-19 के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, कुंभ मेला हमारे लिए संपन्न हो चुका है. मुख्य 'शाही स्नान' हमारे लिए हो चुका है और हमारे अखाड़े के कई लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं.'

Advertisement

एएनआई की गुरुवार की रिपोर्ट में कुंभ मेले के पहले पांच दिन 10 से 15 अप्रैल के बीच कुंभ इलाके से 2167 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. 

Advertisement

COVID-19 का कहर : मुंबई से बदतर हुए दिल्ली के हालात, लगभग दोगुने हो गए संक्रमण के नए मामले

Advertisement

जब पूरे देश में कोरोना की नई लहर कहर बरपा रही है, तभी हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन से राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं चेतावनी देते रहे हैं कि कुंभ एक 'सुपर स्प्रेडर' बन सकता है. 

कोरोना संकट में प्रवासी श्रामिकों के लौटने का सिलसिला जारी, रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या

गंगा किनारे हजारों की संख्या में बिना मास्क के कंधे से कंधे मिलाए दिख रहे श्रद्धालु यह चिंता बढ़ा रहे हैं कि इससे वहां और जब ये घरों को लौटेंगे तो पूर देश में कोरोनावायरस फैल सकता है. हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के आयोजन पर सफाई दी है कि कोरोना के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

कोरोना के सारे लक्षण लेकिन RT-PCR रिपोर्ट नेगेटिव

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article