दिल्ली : शादी के समारोह में 50 लोगों की मिली इजाजत, सोमवार से जिम भी खुल जाएंगे

वहीं, दिल्ली में वैक्सीनेशन के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. दिल्ली में पहली बार 1 दिन में दो लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने कोरोना से संबंधित पाबंदियों में ढील देते हुए शादी के फंक्शन में 50 लोगों को इजाजत दे दी है. इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ जिम और योग संस्थान खुल सकेंगे. वहीं, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल और होटल में भी शादी की इजाजत दी गई लेकिन 50 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं होने चाहिए. दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किए हैं.

वहीं, दिल्ली में वैक्सीनेशन के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. दिल्ली में पहली बार 1 दिन में दो लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. शनिवार को 2,05,170 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई. जबकि इससे पहले शुक्रवार को 1.66 लाख और गुरुवार को भी 1.56 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. दिल्ली में अधिकांश वैक्सीन की डोज युवाओं को लगाई जा रही हैं.

12 से 18 साल के बच्चों के लिए जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी जल्द : केंद्र 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'केजरीवाल सरकार ने शनिवार को रिकॉर्ड दो लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया है. पिछले 3 दिनों से लगातार डेढ़ लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली सरकार तेजी से लोगों को वैक्सीनेट कर संभावित तीसरी लहर से बचाने की कोशिश कर रही है.'

देश में टीकाकरण की रफ्तार कम नहीं होनी चाहिए : पीएम नरेंद्र मोदी

Featured Video Of The Day
Delhi के Mustafabad में ढही इमारत, कई लोगों में मलबे में दबे होने की आशंका | Building Collapse
Topics mentioned in this article