दिल्ली : लगातार छठे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में 30 नए केस दर्ज

पिछले 24 घंटे में आए संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार छठे दिन कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 25,088 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में आए संक्रमण के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी हो गई. सक्रिय मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 377 हो गई है, जिनमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 30 केस, कुल आंकड़ा 14,39,166
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 52 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,701
- 24 घंटे में हुए 62,450 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,82,06,152 (RTPCR टेस्ट 43,170 एंटीजन 19,280)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 100
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 19,740 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 35 हजार 309 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 248 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 50 हजार 375 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,36,643 दर्ज की गई है जो पिछले 206 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.70 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

अफवाह बनाम हकीकत: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने चेताया - अगले तीन महीने सावधान रहने की जरूरत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Update: यूक्रेन पर रूसी हमले को बताया 'गलती', Trump कब तक रहेंगे Putin पर नरम?