दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27,047 नए मामले, 375 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में 25,288 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. अब तक कुल 10,33,825 मरीजों का उपचार हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस का कहर कम होता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 27,047 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 375 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट करीब 33% रहा. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 99,361 पहुंच गई है. दिल्ली में रिकवरी रेट 89.94%, डेथ रेट 1.4% और पॉजिटिविटी रेट 32.69% है. दिल्ली में अब तक 11,49,333 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. 

पिछले 24 घंटे में 25,288 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. अब तक कुल 10,33,825 मरीजों का उपचार हो चुका है. वहीं, अब तक दिल्ली में 16,147 लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली है. पिछले 24 घंटों में 82,745 लोगों के टेस्ट हुए हैं. 

MP में कोरोना वायरस के 12,400 नए मामले मिले, 97 मरीजों ने दम तोड़ा

बता दें, पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी. इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46,02,472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही.

Advertisement

बिहार में कोरोनावायरस के 15853 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस की संख्या एक लाख के पार

वहीं, मुंबई की बात करें तो वहां 3888 नए मामले सामने आए और 89 लोगों की मौत हो गई जिससे महानगर में संक्रमितों की कुल संख्या 6,48,471 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 13,125 हो चुकी है. (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement

कोरोना : 400 जिलों में संक्रमण ज्यादा, राज्यों को सख्त कदम उठाने के निर्देश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के Gwalior में Reels बनाने के चक्कर में धमाका, युवक-युवती गंभीर रूप से घायल
Topics mentioned in this article