गोवा सरकार ने रविवार को राज्य में कोविड-19 कर्फ्यू (covid-19 curfew) दो अगस्त तक बढ़ा दिया. राज्य में सबसे पहले नौ मई को कर्फ्यू लगाया गया था, संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण समय-समय पर इसमें विस्तार किया जाता रहा है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्यस्तरीय कर्फ्यू आदेश को दो अगस्त 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा.''एक अधिकारी ने बताया कि गोवा में कोविड-19 के 75 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,70,491 हा गई, जबकि छह और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 3,132 हो गई है.
बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से रोजना 30 से 40 हजार के भीतर कोरोना केस सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो रविवार यानी 25 जुलाई को भारत में पिछले 24 घंटे के भीरत 39,742 नए मामले सामने आये थे. इसके बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,13,71,901 हो गए हैं जबकि 535 और मरीजों की मौत से मृतक संख्या 4,20,551 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,08,212 रह गई है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 765 घटी है.
बता दें कि देश में कोविड-19 टीके की अब तक 43.31 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में पिछले 24 घंटों में जिन 535 मरीजों की मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 224 महाराष्ट्र से और 98 केरल से थे. देश में अब तक 4,20,551 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हुई है जिनमें 1,31,429, कर्नाटक में 36,352, तमिलनाडु में 33,889, दिल्ली में 25,041, उत्तर प्रदेश में 22,749 और पश्चिम बंगाल में 18,064 मरीजों की मौत हुई है.
24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से कम नए केस