दिल्ली में अनलॉक धीरे-धीरे शुरू, सोमवार से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां चालू होंगी: CM केजरीवाल

Delhi Unlock : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'बहुत मेहनत और मुश्किल से कोरोना काबू में आया है लेकिन पूरी लड़ाई नहीं जीती गई है. ऐसा ना हो कि पिछले 1 महीने में जो फायदा हुआ वह बेकार चला जाए इसलिए सब का यह मानना है कि धीरे-धीरे खोला जाए.'

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Delhi Unlock Begins : दिल्ली में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नई दिल्ली:

Delhi Unlock Begins : दिल्ली में कोरोनावायरस के घटते मामलों और पॉजिटिविटी रेट को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा हो गई है. इसे लेकर शुक्रवार की सुबह दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई है, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि 'बहुत मेहनत और मुश्किल से कोरोना काबू में आया है लेकिन पूरी लड़ाई नहीं जीती गई है. ऐसा ना हो कि पिछले 1 महीने में जो फायदा हुआ वह बेकार चला जाए इसलिए सब का यह मानना है कि धीरे-धीरे खोला जाए.'

सीएम ने कहा कि 'खोलते हमको उन लोगों का ख्याल रखना है जो समाज में उन लोगों का ध्यान रखना है जो दिहाड़ी पर काम करते हैं. ऐसे मजदूर हमको कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों में काम करने वाले दिखते हैं. यह तय हुआ है कि इन दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला जाएगा.'

मामले बढ़े तो रोकी जाएगी अनलॉक की प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए ही आगे अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा, 'हर हफ्ते हम जनता के सुझावों के आधार पर और एक्सपर्ट के विचारों के आधार पर धीरे-धीरे खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे. अगर मामले फिर से बढ़ने लगे तो हमको इस प्रक्रिया को रोकना होगा. सभी को एहतियात बरतने की ज़रूरत है. लॉकडाउन मजबूरी में लगाया जाता है हम नहीं लगाना चाहते.'

Advertisement

उन्होंने अपील की कि 'जब तक जरूरत ना हो तब तक घर से बाहर ना निकले. हम सब को जिम्मेदारी के साथ आचरण करना है.'

Advertisement

'PM कोविड को समझ ही नहीं पाए, दूसरी लहर के लिए वही जिम्मेदार', राहुल गांधी का हमला

सोमवार से कन्स्ट्रक्शन और फैक्ट्रीज़ की गतिविधियां शुरू करने पर कहा उन्होंने बताया कि-

1. इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी.

2. एक चारदीवारी (तय कंस्ट्रक्शन साइट) में मजदूरों को कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी के लिए काम करने की इजाजत होगी.

दिल्ली में कम हुए हैं नए मामले और पॉजिटिविटी रेट

बता दें कि दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन 22 अप्रैल को दिल्ली में जहां 36% पॉजिटिविटी रेट था वहीं 27 मई को 1.53% के स्तर पर आ चुका है. गुरुवार की शाम तक एक दिन में कोविड-19 के 117 मरीजों की मौत हुई थी, जो कि 15 अप्रैल के बाद एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वालों की सबसे कम संख्या है. इस अवधि में यहां 1,072 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर घटकर 1.53 प्रतिशत रही थी. गुरुवार दिल्ली में लगातार पांचवां दिन रहा, जब कोविड-19 के नए मामलों की संख्या दो हजार से कम और नए मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 1500 से नीचे रही.

Advertisement
Topics mentioned in this article